सड़क हादसे में युवक की मौत, हत्या की आशंका
बड़हिया : लखीसराय-बड़हिया एनएच 80 स्थित पहाड़पुर गांव के समीप सोमवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. अहले सुबह बड़हिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. मृतक की पहचान जैतपुर ग्रामवासी दशरथ सिंह के […]
बड़हिया : लखीसराय-बड़हिया एनएच 80 स्थित पहाड़पुर गांव के समीप सोमवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. अहले सुबह बड़हिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. मृतक की पहचान जैतपुर ग्रामवासी दशरथ सिंह के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर षड़यंत्र कर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया. मृतक के भाई बलराम कुमार ने लिखित आवेदन देकर अपने गांव के ही कृष्णनंदन सिंह एवं रामशंकर कुमार पर जान-बूझकर अपने ट्रक से भाई गौतम को कुचल कर हत्या कर देने का आरोप लगाया.