गलत तरीके से शिक्षक पद पर हुई बहाली

डीइओ को आवेदन देकर न्याय की लगायी गुहार मेदनीचौकी : गलत तरीके से अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर नौकरी प्राप्त करने के संबंध में जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने को लेकर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा ग्रामवासी रंजीत कुमार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार बीते तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 6:02 AM

डीइओ को आवेदन देकर न्याय की लगायी गुहार

मेदनीचौकी : गलत तरीके से अनुकंपा के आधार पर शिक्षक पद पर नौकरी प्राप्त करने के संबंध में जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने को लेकर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा ग्रामवासी रंजीत कुमार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. आवेदन के अनुसार बीते तीन अक्तूबर 1997 को आवेदक की फुआ (पिता की बहन) अहिल्या देवी पति कपिलदेव प्रसाद सिंह, किरणपुर मेदनीचौकी निवासी जो प्राथमिक मध्य विद्यालय मनियारचक, अभयपुर में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी, उनकी हत्या कर दी गयी. लखीसराय न्यायालय में इस संबंध में मामला लंबित है. कपिलदेव प्रसाद सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी कौशल्या देवी के पुत्र संतोष कुमार को अहिल्या देवी का सही वारिस बताकर अनुकंपा के आधार पर शिक्षक के पद पर नौकरी प्राप्त करवा दी.
वर्तमान में सतोष कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया में कार्यरत है. चूंकि अहिल्या देवी ना औलाद थी और अपने पति की दूसरी शादी करने पर नाराज रहा करती थी और अपना वेतन उन्हें नहीं दिया करती थी. इसलिए उनके पति व सौतन कौशल्या देवी दोनों ने संतोष कुमार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने एवं उनका पेंशन लाभ लेने के लालच से उनकी हत्या कर दी. अंचल कार्यालय से बनायी गयी वंशावली में संतोष कुमार की उम्र 13 वर्ष है उसे ओवरराइटिंग कर 18 वर्ष कर दिया गया. वंशावली में कौशल्या देवी को गायब कर दिया गया और सभी छह बच्चों की माता अहिल्या देवी को बना दिया गया जबकि सरपंच द्वारा दी गयी वंशावली में अहिल्या देवी ना औलाद है.

Next Article

Exit mobile version