बिना आधार सीडिंग वाले राशन कार्ड होगा रद्द
लखीसराय : समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में गुरुवार की देर शाम आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में चली समीक्षा बैठक में सभी एमओ को 10 दिन की मोहलत देकर आधार सीडिंग से वंचित राशन कार्ड की सूची सत्यापन के साथ अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का […]
लखीसराय : समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में गुरुवार की देर शाम आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में चली समीक्षा बैठक में सभी एमओ को 10 दिन की मोहलत देकर आधार सीडिंग से वंचित राशन कार्ड की सूची सत्यापन के साथ अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इन आधार कार्ड सीडिंग से वंचित राशन कार्ड को रद्द करने की प्रक्रिया शुरु किया जायेगा.
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा कैशमेमो अनिवार्य रूप से काटे जाने पर बल देते हुए डीएम ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपभोक्ता कैशमेमो न मिलने की शिकायत किये तो डीलर के साथ एमओ पर भी कार्रवाई तय है. किरासन तेल के थोक विक्रेताओं के पास भंडारण स्थल पर फायर आदि सुरक्षा के मानक व्यवस्था है या नहीं इसकी जांच डीएसओ करके रिपोर्ट सौंपेगे. डीलरों के दुकान की भी जांच कर अनियमितता पकड़े जाने पर लाईसेंस रद्द करने की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया.
ठेला वेंडर द्वारा किरासन तेल वितरण व्यवस्था तय कर निर्धारित स्थल, तिथि और समय तय करने का निर्देश एमओ को दिया गया. इसके अतिरिक्त एक मात्र गैस रिफलिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज होने पर आपत्ति प्रकट करते हुए डीएम ने इसमें कार्य प्रगति लाये जाने को लेकर सघन जांच चलाये जाने को कहा है. बैठक में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीएसओ अर्चना भारती, एडीएसओ मनोज कुमार, एमओ लखीसराय सत्यव्रत त्रिपाठी, हलसी के मनीष कुमार, सूर्यगढ़ा दीपक कुमार, चानन के कुमार मनोज के अलावे गैस एजेंसी एवं किरासन तेल थोक विक्रेता के प्रतिनिधि लोग उपस्थित थे.