एलआइसी एजेंट की रिहाई को लेकर शहर के बाजार रहे बंद

लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को प्रतापपुर निवासी सह एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन के पास के ही गांव ककरौड़ी से अपहरण हो जाने के सात दिनों बाद भी सकुशल बरामदगी नहीं होने के विरोध में व्यवसायियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था़ शहर के नया बाजार क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 5:41 AM

लखीसराय : हलसी थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को प्रतापपुर निवासी सह एलआइसी एजेंट महेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ टुनटुन के पास के ही गांव ककरौड़ी से अपहरण हो जाने के सात दिनों बाद भी सकुशल बरामदगी नहीं होने के विरोध में व्यवसायियों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था़ शहर के नया बाजार क्षेत्र में स्थित लालजी मार्केट, दिनेश मार्केट व पचना रोड चौक की अधिकांश दुकानें दिन भर बंद रहीं.

वहीं शुक्रवार को व्यवसायियों व कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा नया बाजार क्षेत्र में बाजार बंद कराने को लेकर मार्च भी किया गया. ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर ज्यों ही समर्थक सड़क पर उतरे व्यवसायियों ने उनका सम्मान करते हुए अपनी दुकानों को समेट लिया़ शुक्रवार की देर शाम व्यवसायियों ने तैलिक धर्मशाला में बैठक करने के बाद एसपी अरविंद ठाकुर से मुलाकात की़ इधर जिले में बढ़ रहे अपराध के विरोध में राजनीतिक दलों के साथ ही व्यवसायी वर्ग आशंकित व आक्रोशित हैं. इससे कभी भी बड़े आंदोलन से इंकार नहीं किया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version