लाली पहाड़ी की खुदाई इस माह के अंत तक होगी शुरू

व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण लखीसराय : पुरातात्विक महत्व वाले नगर परिषद लखीसराय के वार्ड 33 स्थित जयनगर लाली पहाड़ी का खुदाई कार्य नवंबर माह के अंतिम दिनों में प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है . बिहार विरासत विकास परिषद के निदेशक विजय कुमार चौधरी द्वारा सोमवार को पहाड़ी पर स्थित गुफाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 5:07 AM

व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

लखीसराय : पुरातात्विक महत्व वाले नगर परिषद लखीसराय के वार्ड 33 स्थित जयनगर लाली पहाड़ी का खुदाई कार्य नवंबर माह के अंतिम दिनों में प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है . बिहार विरासत विकास परिषद के निदेशक विजय कुमार चौधरी द्वारा सोमवार को पहाड़ी पर स्थित गुफाओं के प्राप्त अवशेषों का अवलोकन किये जाने पर इस चर्चा को बल मिला है. मंगलवार को एसपी अरविंद ठाकुर, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, नप के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान,
कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक , कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा पहाड़ी का अवलोकन कर उद‍्घाटन समारोह की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. परिषद एवं विश्वभारती विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार खुदाई कार्य का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जायेगा. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन को इसकी कोई लिखित सूचना नहीं मिली है.
नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्री पासवान की मानें तो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी से भी इसका स्पष्ट आभास मिल रहा है . मंगलवार को एसडीओ, अभियंता आदि द्वारा पहाड़ी पर ही हैलिपेड बनाये जाने की संभावना तलाशी गयी. 55 मीटर ऊंचाई वाली पहाड़ी पर चढ़ने के लिये 176 जीना चढ़ना पड़ता है.
हेलिकॉप्टर उतरने की व्यवस्था न होने पर मुख्यमंत्री को जीना से उपर जाने की संभावना पर भी कार्य जारी है. जिसमें लगातार नगर परिषद के लगभग दो दर्जन मजदूर सफाई कार्य में लगे हुए है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जीना के आसपास के अलावे पहाड़ी के समतल जगहों की साफ सफाई करा दी गयी है. गुफा के अवलोकन वहां से भी झाड़ झंखाड़ को हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version