विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जल्द उठायें कदम
लखीसराय : समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय तकनीकी कार्य समिति की बैठक डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना से जुड़ी हर घर नल से जल योजना के कार्य प्रगति पर बल देते हुए मांगों के अनुरुप पेयजल टंकी लगाने का निर्देश दिया. जबकि कई […]
लखीसराय : समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय तकनीकी कार्य समिति की बैठक डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना से जुड़ी हर घर नल से जल योजना के कार्य प्रगति पर बल देते हुए मांगों के अनुरुप पेयजल टंकी लगाने का निर्देश दिया. जबकि कई जगह बंद पड़े व्यवस्था को मरम्मति कर प्रारंभ करने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर बिजली विभाग के अभियंता को बिजली विहीन गांवों में जल्द विद्युत आपूर्ति व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक कदम उठाये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार सहित प्राय: सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.