लखीसराय : वाहन से टकरायी महिला थाना की पुलिस जिप्सी, एक की मौत

घटना में हवलदार सहित दो अन्य जख्मी सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप गुरुवार देर रात एनएच 80 पर लखीसराय महिला थाना की पुलिस जिप्सी (बीआर-27 बी/4194) व मारुति सुजुकी अल्टो में टक्कर हो गयी. इस हादसे में अल्टो पर सवार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना अंतर्गत डिहरी गांव के स्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 5:49 AM

घटना में हवलदार सहित दो अन्य जख्मी

सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप गुरुवार देर रात एनएच 80 पर लखीसराय महिला थाना की पुलिस जिप्सी (बीआर-27 बी/4194) व मारुति सुजुकी अल्टो में टक्कर हो गयी. इस हादसे में अल्टो पर सवार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना अंतर्गत डिहरी गांव के स्व रामचरित्र सिंह का पुत्र रुपेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ( 36) का इलाज के दौरान सदर अस्पताल लखीसराय में मौत हो गयी. दो अन्य घायलों में पुलिस जिप्सी पर सवार हवलदार प्रकाश प्रसाद यादव (58) व चंदनपुरा गांव के नवल किशोर सिंह का पुत्र अरविंद सिंह शामिल है, जिन्हें सूर्यगढ़ा पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा डॉ धीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सड़क हादसे में घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया, जिनमें रूपेश की हालत नाजुक थी. इधर सूर्यगढ़ा पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है. मामले को लेकर मृतक रुपेश कुमार सिंह के भाई मुकेश कुमार के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version