फिलहाल नगर परिषद के पास दो तरह के 14 रेडिमेड शौचालय उपलब्ध है. पांच रेडिमेड फाइबर शौचालय मिल चुका है. शहरी क्षेत्र में जगह नहीं मिलने के कारण सार्वजनिक प्रसाधन का निर्माण संभव नहीं हो रहा है. हालांकि नगर परिषद द्वारा शहर के आधे दर्जन स्थानों पर सार्वजनिक प्रसाधन का निर्माण कराया गया है. उचित देखरेख नहीं होने के कारण स्थायी शौचालय के प्रयोग में परेशानी है. ऐसे मे नगर परिषद द्वारा फाइबर निर्मित रेडिमेड शौचालय लगाने का फैसला लिया गया है.
शहर के सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण को लेकर वार्ड पार्षदों की सहमति से स्थल चयन करने का कार्य जारी है. इस रेडिमेड शौचालय के गंदगी को केमिकल के जरिये नष्ट करने की व्यवस्था है. इसके अतिरिक्त हल्के फाइबर के बने ऐसे शौचालय को जरुरत पड़ने पर कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है. 30 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री का केआरके मैदान में हुई आमसभा के दौरान इसका बखूबी इस्तेमाल किया जा चुका है. जबकि लाली पहाड़ी पर संभावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लाली पहाड़ी पर भी लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.