सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

दुखद . 407 पिकअप मालवाहक की ऑटो से टक्कर लखीसराय-सूर्यगढ़ा नएच 80 पर हुई दुर्घटना. दो जख्मी पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले मामले की छानबीन की शुरू सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमतरनीथान मोड़ पर एक टाटा 407 मालवाहक गाड़ी विपरित दिशा से आ रहे यात्रियों से भरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 6:36 AM

दुखद . 407 पिकअप मालवाहक की ऑटो से टक्कर

लखीसराय-सूर्यगढ़ा नएच 80 पर हुई दुर्घटना. दो जख्मी
पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले मामले की छानबीन की शुरू
सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमतरनीथान मोड़ पर एक टाटा 407 मालवाहक गाड़ी विपरित दिशा से आ रहे यात्रियों से भरी ऑटो से टकरा गयी. घटना सोमवार की है. घटना में 64 वर्षीय अवकाश प्राप्त शिक्षक कवादपुर पंचायत के माणिकपुर निवासी यदुनंदन प्रसाद सिंह पिता स्व खीरू महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उनके साथी देवघरा चंद्र टोला निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक बिंदेश्वरी यादव व एक बच्चा सहित दो लोग जख्मी हो गये. घायल बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि यात्रियों से भरी ऑटो लखीसराय से सूर्यगढ़ा आ रही थी. मृतक ऑटो के बीच की सीट पर बैठे थे.
खेमतरनीथान से आगे बढ़ते ही मोड़ के समीप सूर्यगढ़ा से लखीसराय की ओर जा रही टाटा 407 मालवाहक गाड़ी बगैर नंबर की ऑटोको टक्कर मारती लखीसराय की ओर भाग गयी. घटना में ऑटो पर सवार यदुनंदन सिंह के सिर में गंभीर चोट आयी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ऑटो पर सवार एक बच्चा का हाथ टूट गया जबकि बिंदेश्वरी यादव के हाथ में चोट आयी. हादसे के बाद ऑटो चालक भी गाड़ी छोड़कर भाग गया. इधर सूचना के बाद पुअनि सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस ने घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी और शव के साथ ऑटो को कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version