19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 जगहों पर दंडाधिकारी िकये गये तैनात

तैयारी . सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक, लाली पहाड़ी पुलिस छावनी में तब्दील पदाधिकारियों की पांच घंटे की लगी ड‍्यूटी लाली पहाड़ी के चारों ओर रहेगा पुलिसिया व्यवस्था आम आदमी पर लगा रोक, चिन्हित लोग ही रहेंगे लाली पहाड़ी पर लखीसराय : मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने लाली पहाड़ी पर सुरक्षा व्यवस्था […]

तैयारी . सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक, लाली पहाड़ी पुलिस छावनी में तब्दील

पदाधिकारियों की पांच घंटे की लगी ड‍्यूटी
लाली पहाड़ी के चारों ओर रहेगा पुलिसिया व्यवस्था
आम आदमी पर लगा रोक, चिन्हित लोग ही रहेंगे लाली पहाड़ी पर
लखीसराय : मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने
लाली पहाड़ी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की ़ डीएम अमित कुमार व एसपी अरविंद कुमार ने कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि ड‍्यूटी में मुस्तैदी की कमी पाये जाने पर गर्दन कटने वाली बात होगी. ड‍्यूटी शनिवार को है लेकिन चुस्ती अभी से रखें. सिर्फ ड‍्यूटी स्थल की ही नहीं पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रखें. सुबह 9 बजे सभी को अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाना है जो राजगीर से बैक रिपोर्ट मिलने पर ही छोड़ना है.
पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ ड‍्यूटी करें. पहाड़ी के दिशाओं की जानकारी रखें. सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पदाधिकारी, मीडिया कर्मी अपने अपने आईकार्ड गले में डाले रखें. ताकि बाहर से आये सुरक्षाकर्मी को परेशानी न हो. लाली पहाड़ी के सीढ़ी वाले द्वार पर कड़ी जांच व्यवस्था के उपरांत ही किसी को उपर आने दें. पहाड़ी पर चारों ओर से आने की आशंका को देखते हुए लगातार कड़ी नजर लगाये रखने का निर्देश दिया. एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक यज्ञ के समान है. समर्पण भाव से ड‍्यूटी पर समय पर पहुंचने का कार्य करें. दंडाधिकारी के साथ समन्वय बनाये रखें.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जयनगर विद्यालय में बनाये गये सेफ हाऊस को कार्यक्रम स्थल के पास किये जाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पहाड़ पर अन्य रास्तों से चढ़ने वाले लोगों को रोकने के लिये एसटीएफ मोबाइल की व्यवस्था के बावजूद उपर पहाड़ पर लगे पुलिस बलों को इस पर खास ध्यान देने को कहा है.
पूरी पहाड़ी पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. इसके लिये लगभग 250 पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहाड़ी पर सीसीटीवी कैमरा, चलित शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय से बाजार समिति एवं पहाड़ के ऊपर, पुलिस लाइन में वाहन पार्किंग के पास आदि पचास जगहों पर दंडाधिकारी के देख रेख में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम व एसपी के संयुक्त बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी चौधरी,
एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ पंकज कुमार, डीएलओ राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, सार्जेंट मेजर श्याम सुंदर कश्यप, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, शिक्षा विभाग के डीपीओ नरेंद्र कुमार, परशुराम सिंह, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, राकेश कुमार, धर्मवीर कुमार प्रभाकर, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, आशुतोष कुमार, सीडीपीओ, अभियंता आदि प्रतिनियुक्ति पर रहे सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
आज आयेंगे सरकार, लखीसराय के इतिहास की खोज की करेंगे शुरुआत
जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी के गर्भ में छिपे लखीसराय के इतिहास को खंगालने के लिए पुरातत्वविदों के द्वारा खुदायी कार्य का शुरूआत कार्य करने के सूबे के मुखिया नीतीश कुमार शनिवार को लखीसराय पहुंचेंगे. सीएम के द्वारा लाली पहाड़ी के खुदायी का कार्य शुरू होने से लखीसराय के गर्भ में छिपे कई अनछुए रहस्यों पर से पर्दा उठने के आसार हैं. नगर परिषद के वार्ड संख्या 33 में अवस्थित लाली पहाड़ी के अलावा जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड के घोषीकुंडी में खुदायी कार्य शुरू होगा़
जिले के पौराणिक स्थलों की खुदायी से लखीसराय के गर्भ में छिपे कई अनछुए रहस्य निकलेगें तथा लखीसराय को विश्व के मानचित्र पर एक नया आयाम मिलेगा़ लोगों में शनिवार को सीएम के आगमन को लेकर काफी उत्सुकता है़ लाली पहाड़ी पर शुरुआती दौर में ही आसपास के ग्रामीणों के चोरी छिपे जारी खाजाने की खोज के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा बरामद हुई हैं. जिसमें देवी के कई रूपों में देवी की प्रतिमाएं हैं. जिसके बाद गुफा का द्वार सा नाजार उभरकर सामने आया था़ खुदाई के बाद लोगों के सामने भी पहाड़ी के गर्भ में छिपे रहस्य आ जायेंगे.
लखीसराय . जयनगर लाली पहाड़ी पर पुरातात्विक की खुदाई से देश मे आकर्षण का केंद्र बन सकेगा लखीसराय. जिसका शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार शनिवार को लाली पहाड़ी पर करेंगे. जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सर्वोच्च प्राधिकार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एसएसआई) ने जिले के पांच लाईसेंस निर्गत किया है.
हालांकि बिहार मे कुल छह लाईसेंस निर्गत किया गया है. जिसमे एक बेतिया जिला के लिये हैं.लाली पहाड़ी पर शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुदाई का शिलान्यास करेंगे. उनके साथ जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार एवं श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे. गुरुवार को लाली पहाड़ी पर बने हैलिपेड पर पटना से पहुंचे हेलिकॉप्टर का ट्रायल किया गया. इसके पूर्व श्रम संसाधन मंत्री, डीएम, एसपी सहित जिले के कई अधिकारियों ने पहाड़ी का निरीक्षण किया और जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें