बौद्ध सर्किट से जुड़ेगा लखीसराय : सीएम
लखीसराय : सात स्थलों की खुदाई को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है. इसको अब धरातल पर उतारा जायेगा. लखीसराय में पुरातात्विक धरोहरों की भरमार है. यहां के पुरातात्विक अवशेष देख मैं चकित हूं. लाली पहाड़ी के गर्भ से निकलने वाले पौराणिक अवशेषों के संग्रह करने की जरूरत है. लखीसराय बौद्ध सर्किट से जुड़ेगा. […]
लखीसराय : सात स्थलों की खुदाई को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है. इसको अब धरातल पर उतारा जायेगा. लखीसराय में पुरातात्विक धरोहरों की भरमार है. यहां के पुरातात्विक अवशेष देख मैं चकित हूं. लाली पहाड़ी के गर्भ से निकलने वाले पौराणिक अवशेषों के संग्रह करने की जरूरत है. लखीसराय बौद्ध सर्किट से जुड़ेगा.
उक्त बातें सीएम नीतीश कुमार ने लखीसराय की लाली पहाड़ी पर शनिवार को खुदाई कार्य का शुभारंभ करते हुए कहीं. सीएम ने लाली पहाड़ी पर स्थित शिवलिंग के पास मौजूद एक संकीर्ण गुफा को देखा. पास ही मौजूद काले पत्थर की प्रतिमाओं को भी देखा़ गुफा को देख मुख्यमंत्री आश्चर्यचकित रह गये़ सीएम ने कहा कि वे कई बार लखीसराय पहुंचे लेकिन
बौद्ध सर्किट से….
इतनी संभावनाओं पर ध्यान नहीं दिया़ उन्होंने कहा कि यहां से निकलने वाली मूर्तियों एवं धरोहरों को सहेजने की जरूरत है़ उनके साथ चल रहे विश्व भारती विश्वविद्यालय शांतिनिकेतन के प्रोफेसर अनिल सिंह व बिहार विरासत विकास समिति के कार्यपालक निदेशक विजय कुमार चौधरी उन्हें पहाड़ी के उत्तरी भाग की ओर ले गये, जहां से कई पौराणिक लिपि वाले पत्थरों के मिलने की जानकारी दी तथा वहीं से सीएम को बिछवे व घोषीकुंडी पहाड़ी को दिखाया़ वहां से लौटने के बाद सीएम ने पहाड़ी पर नगर परिषद के द्वारा बनाये गये रंगमंच के ठीक सामने चिह्नित खुदाई स्थल पर फावड़ा चलाकर खुदाई कार्य का शुभारंभ किया तथा बाद में उक्त स्थल पर बने शिलापट्ट के पास नारियल फोड़ उत्खनन कार्य का शुभारंभ किया़
इससे पहले सीएम का हेलीकॉप्टर अपने नियत समय 12.40 बजे से महज 05 मिनट विलंब से 12.45 बजे पहाड़ी के पश्चिम छोर पर बने हेलीपैड पर उतरा़ मुख्यमंत्री के साथ सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहुंचे थे़ लाली पहाड़ी पर अपने एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले पुलिस विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया़ इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद बिहार विरासत विकास समिति के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया़ इसमें जिले के विभिन्न जगहों से मिले पौराणिक अवशेषों को दर्शाया गया है. मौके पर जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मुंगेर संसदीय क्षेत्र की सांसद वीणा देवी, सूर्यगढ़ा से राजद के विधायक प्रह्लाद यादव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार सहित भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े, मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, जिलाधिकारी अमित कुमार, एसपी अरविंद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने किया लाली पहाड़ी पर खुदाई का शुभारंभ