17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौतेले बेटे पर रुपये हड़पने का आरोप

पेंशन की राशि भी ऑनलाइन हो रही ट्रांसफर लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र के रमल विगहा मननपुर निवासी स्व़ भोला मिस्त्री की विधवा सविता देवी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अपने दो सौतेले पुत्र के द्वारा मननपुर स्टेट बैंक के प्रबंधक की मिलीभगत से खाते से 13 लाख रुपये व एफडी का […]

पेंशन की राशि भी ऑनलाइन हो रही ट्रांसफर

लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र के रमल विगहा मननपुर निवासी स्व़ भोला मिस्त्री की विधवा सविता देवी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अपने दो सौतेले पुत्र के द्वारा मननपुर स्टेट बैंक के प्रबंधक की मिलीभगत से खाते से 13 लाख रुपये व एफडी का पांच लाख रुपये सहित प्रतिमाह ऑनलाइन पेंशन का 19 हजार रुपये का अपने खाते में ट्रांसफर किये जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है़
उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि उनके पति केंद्रीय पुलिस बल 156 बटालियन आसाम में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. जिनका निधन विगत वर्ष 30 अक्तूबर को हो गया था़ उन्होंने कहा कि उनके पति पूर्व से शादीसुदा थे तथा पहली पत्नी के निधन के बाद उनसे शादी हुई़ सविता देवी ने बताया कि उसे एक तीन वर्ष व डेढ़ वर्ष का दो बच्चा भी है़
पति की मृत्यु के बाद मिलने वाले लाभ को कमांडेट कार्यालय द्वारा चार हिस्सों में विभाजित कर दिया गया़ जिसमें से एक हिस्सा उनकी सास का तथा दो हिस्सा उसके दो शौतेले बेटों को देने के बाद चौथा हिस्सा उसे दिया गया तथा पेंशन का लाभ भी उसे ही दिया गया़ सविता देवी ने बताया कि उनका शौतन ने अपने दोनों बेटों ललन कुमार एवं शुभम की मदद से उसे विश्वास में लेकर उसके स्टेट बैंक मननपुर स्थित खाता व एटीएम लेकर उसके खाता से 13 लाख रुपये तथा फिक्स डिपोजिट का 05 लाख रुपये निकाल लिया़ इसके साथ ही उनके खाते से पेंशन की राशि को भी अपने खाता में प्रति माह ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लेता है.
इस संबंध में कई बार एसबीआई मननपुर शाखा को सूचित कर सारी बात बतायी, परंतु वहां से किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे बैंक के मिलीभगत से यह सारा काम किये जाने का अंदेशा हो रहा है. सविता देवी ने बताया कि जब उनके सौतेलों बेटों को उसके चचेरे भाई गोपाल मिस्त्री, उचित शर्मा, अरविंद कुमार चंदन ने खाता व एटीएम दिलवाया था और जब उनलोगों को इस संबंध में बोलने पर वे लोग उल्टे उसी को मारने दौड़ते हैं. सविता देवी ने बताया कि उसे विश्वास है कि बैंक कर्मी, गोपाल मिस्त्री, उचित शर्मा आदि की मिलीभगत से षड्यंत्र रचकर छलपूर्वक उसके साथ ऐसा कार्य किया गया है.
उन्होंने बताया कि उनलोगों द्वारा उनके दोनों पुत्रों को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा जाता है़ इस संबंध में चानन थाना को भी आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. सविता देवी ने आवेदन में एसपी से उपरोक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel