बिजली ऑफिस के सामने से युवक अगवा, भाई भी गायब
ऑफिस परिसर में प्रवेश करते ही अज्ञात लोगों ने बोलेरो में खींचकर बिठाया लेकर भागे लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित बिजली ऑफिस परिसर से बुधवार की शाम 22 वर्षीय युवक को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. बिजली ऑफिस परिसर से युवक को खींचकर बाहर खड़े बोलेरो में बिठाकर घटना को […]
ऑफिस परिसर में प्रवेश करते ही अज्ञात लोगों ने बोलेरो में खींचकर बिठाया लेकर भागे
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित बिजली ऑफिस परिसर से बुधवार की शाम 22 वर्षीय युवक को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया. बिजली ऑफिस परिसर से युवक को खींचकर बाहर खड़े बोलेरो में बिठाकर घटना को अंजाम दिया गया. बदमाशों को एेसा करते देख बिजली ऑफिस के कर्मियों ने मामले की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी़ इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी.
बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर संबलगढ़ निवासी चुनचुन सिंह के घर का बिजली बिल विगत पांच महीनों से नहीं जा रहा था़ इस संबंध में चुनचुन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार ने बिजली ऑफिस में काम करनेवाले अपने मौसेरे भाई निखिल गौतम को इसकी जानकारी दी. बुधवार को गौतम ने गौरव को बिजली बिल प्राप्त करने व उसमें सुधार कराने की बात कहकर बुलाया था़
लखीसराय : बिजली ऑफिस…
बुधवार की शाम चार बजे गौरव अपने एक दोस्त की बाइक से बिजली ऑफिस अपने मौसेरे भाई से मिलने के लिए पहुंचा. वहां पूर्व से एक बोलेरो में कुछ बदमाश घात लगाये थे. जैसे ही गौरव बाइक से बिजली ऑफिस के परिसर में घुसा, उसी समय बोलेरो में बैठे बदमाश उसे पीछे से खींचकर गेट के बाहर ले गये और बोलेरो में जबरन बिठाकर कार्यानंद नगर होते हुए फरार हो गये़ इस खींच-तान में गौरव की बाइक मौके पर ही गिर गयी़ इसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया़
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना से अवर निरीक्षक गोपाल सिंह पुलिस बल के साथ बिजली ऑफिस पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली़ घटना में निखिल का नाम सामने आने पर जब उसके घर में पूछा गया, तो पहले उसके घर में होने की बात कही गयी और जब पुलिस उसके कार्यानंद नगर घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला. फोन पर बात करने पर वह अपने आप को नया बाजार में होने की बात कहने लगा़ इसके बाद पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुट गयी है़
पुलिस को आशंका, शादी के लिए किया गया अगवा
घटना में अपहृत गौरव के मौसेरे भाई गौतम के शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस इसे प्रथम दृष्टया शादी की नियत से अपहरण किये जाने का मामला मान रही है. वहीं अपहृत गौरव वर्तमान में भाइयों में अकेला है़ घर पर पिता भी किसी शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर हैं. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार गौरव के छोटे भाई की 12 वर्ष पूर्व हत्या हो गयी थी़ वर्तमान समय में गौरव के पिता चुनचुन सिंह लखीसराय सदर ब्लॉक के पास मकान बनाकर रहते हैं.
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि गौतम के बुलावे पर गौरव पहुंचा था़ घटना के बाद से गौतम भी गायब है़ थानाध्यक्ष ने आशंका जतायी की शादी विवाह का मामला लगता है़ वैसे पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है. सामाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.