मार्च से दौड़ेगी बिजली वाली ट्रेन
खुशखबरी. लखीसराय-गया रेल लाइन के बीच तिलैया तक विद्युतीकरण पूरा 28 नवंबर को मुख्य रेल सुरक्षा अधिकारी ने जांचोपरांत दी थी विद्युत इंजन दौड़ाने की इजाजत लखीसराय : रेल विभाग द्वारा लखीसराय से गया मार्ग को विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से जारी है़ रेल से जुड़े अधिकारियों की मानें तो मार्च 2018 तक लखीसराय से […]
खुशखबरी. लखीसराय-गया रेल लाइन के बीच तिलैया तक विद्युतीकरण पूरा
28 नवंबर को मुख्य रेल सुरक्षा अधिकारी ने जांचोपरांत दी थी विद्युत इंजन दौड़ाने की इजाजत
लखीसराय : रेल विभाग द्वारा लखीसराय से गया मार्ग को विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से जारी है़ रेल से जुड़े अधिकारियों की मानें तो मार्च 2018 तक लखीसराय से गया तक रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा कर इस मार्ग पर विद्युत इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा़ इस संबंध में गया-लखीसराय मार्ग के विद्युतीकरण कार्य देख रहे अभियंता दल के सदस्य विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्य परियोजना प्रबंधक अभय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गया-लखीसराय मार्ग को निर्धारित समय मार्च 2018 से पूर्व विद्युतीकरण करने के लिए लगातार कार्य जारी है़
इसी का नतीजा है कि विगत 28 नवंबर को गया से तिलैया के बीच रेलमार्ग का
विद्युतीकरण कर मुख्य सुरक्षा अधिकारी रेलवे पीके अचार्या द्वारा निरीक्षणोपरांत मार्ग पर विद्युत इंजन से रेल परिचालन करने की इजाजत प्रदान कर दी गयी थी़ मौके पर उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी रेलवे साकेत श्रीवास्तव, दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक राजेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि अब तिलैया से लखीसराय तक रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति जारी है़ उन्होंने बताया कि कार्य की निगरानी मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री चौधरी के अलावा दानापुर मंडल के उप मुख्य विद्युत अभियंता वी नाथ, सहायक विद्युत अभियंता प्रेम कुमार, विद्युत अभियंता दीपक कुमार, मुकेश कुमार द्वारा लगातार किया जा रहा है
रेल लाइन दोहरीकरण पर भी चल रहा काम
लखीसराय-गया रेल मार्ग का विद्युतीकरण के साथ ही दोहरीकरण पर भी कार्य किया जा रहा है़ जिस दिशा में मिट्टी भराई के साथ ही पुल-पुलिया का निर्माण भी तीव्र गति से किया जा रहा है़