11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को उम्मीद जल्द पूरी होंगी योजनाएं

महिला आइटीआइ म्यूजियम और ऑडिटोरियम की आधारशिला रख सकते हैं मुख्यमंत्री डीएम के निर्देश पर पर्याप्त जमीन की खोज जारी लखीसराय : लखीसराय में महिला आइटीआइ, म्यूजियम और ऑडिटोरियम निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. लखीसराय के भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा के श्रम संसाधन मंत्री बनाये जाने के बाद चचाओं में तेजी आया है. […]

महिला आइटीआइ म्यूजियम और ऑडिटोरियम की आधारशिला रख सकते हैं मुख्यमंत्री
डीएम के निर्देश पर पर्याप्त जमीन की खोज जारी
लखीसराय : लखीसराय में महिला आइटीआइ, म्यूजियम और ऑडिटोरियम निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. लखीसराय के भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा के श्रम संसाधन मंत्री बनाये जाने के बाद चचाओं में तेजी आया है.
इसके अतिरिक्त 25 नवंबर को मुख्यमंत्री का लखीसराय लाली पहाड़ी के खुदाई कार्य को लेकर दौरा के दौरान लखीसराय में म्यूजियम न रहने का मामला प्रमुखता से उठाया गया था. जबकि सभी जिलो में ऑडिटोरियम का निर्माण राज्य सरकार का फैसला है. दिसंबर माह में ही मुख्यमंत्री अपने समीक्षा यात्रा के क्रम में लखीसराय आ सकते हैं. ऐसी संभावना के मद‍्देनजर जिला प्रशासन द्वारा वृहत रूप से तैयारी भी प्रारंभ कर दिया गया है.
बुधवारको डीएम अमित कुमार , डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार आदि द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए स्थल चयन को लेकर कई स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया गया. जिसमें डीआरसीसी महिसोना, कृषि विज्ञान केंद्र हलसी आदि जगह शामिल था. इधर, लखीसराय के अंचलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा गढ़ी विशनपुर पंचायत क्षेत्र के सलौनाचक मौजा सीमरा कोरिया में तीन एकड़ जमीन का व्यवस्था की है. जिस पर महिला आईटीआई के निर्माण कार्य संभव है. जबकि ऑडिटोरियम और म्यूजियम के लिये भी कई जगहों पर जमीन की खोज की जा रही है.
इधर, मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने बताया कि इन तीनों संस्थान की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी अमित कुमार द्वारा इसके लिये लगातार दिशा निर्देश दिया जा रहा है. बुधवार को सलौनाचक में उपलब्ध जमीन का मुआयना करने के दौरान आईटीआई के प्राचार्य, अंचल निरीक्षक अजीत कुमार, अंचल कर्मी आदि भी साथ में थे. सीओ अरुण कुमार के अनुसार महिला आईटीआई को लेकर इस जमीन का चयन किया गया है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों के पास रिपोर्ट भेजी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें