7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब स्टेशन बनने से क्षेत्र में बिजली की समस्या होगी दूर

बड़हिया प्रखंड के वीरूपुर में स्कूल का उद्घाटन एवं विद्युत सब स्टेशन का किया शिलान्यास लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र के वीरुपुर में रविवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने मॉडल बुनियादी […]

बड़हिया प्रखंड के वीरूपुर में स्कूल का उद्घाटन एवं विद्युत सब स्टेशन का किया शिलान्यास
लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र के वीरुपुर में रविवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने मॉडल बुनियादी विद्यालय का उद्घाटन ,टाल क्षेत्र में विद्युत को लेकर 33/11 केवीए विद्युत सब स्टेशन का आधारशिला एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना आधारशिला रखने के बाद राजकीय बुनियादी विद्यालय वीरुपुर के मैदान में शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता बड़हिया के प्रखंड प्रमुख मधु देवी ने किया. मंच का संचालन जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने किया.सर्वप्रथम जिलाधिकारी अमित कुमार , पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने दोनों मंत्री एवं सांसद का स्वागत करते हुए बूकें भेंट किया. वहीं मधु देवी ने सबों को चादर भेंट कर ग्रामीणो द्वारा भव्य माला पहनाया. बड़हिया प्रमुख ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि टाल क्षेत्र के बच्चों के खेल के लिये मिनी स्टेडियम, आईटीआई, उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के लिये शिक्षकों की कमी को दूर किया जाये.
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री श्री ललन ने अपने संबोधन में कहा कि टाल क्षेत्र के विकास के लिये सड़क, बिजली काफी महत्वपूर्ण है.
विद्युत सब स्टेशन के निर्माण हो जाने से टाल क्षेत्र को बिजली सुविधा लगातार मिलेगा. 2004 में जब सांसद बने थे तब टाल की सड़क, बिजली की दयनीय स्थिति थी. 2005 में नीतीश कुमार के एनडीए सरकार बनते ही सड़क और बिजली से पिछड़े टाल क्षेत्र में सड़क और बिजली का लगातार प्रयास किया.
जिसके कारण आज एक दो गांव छोड़ कर टाल के सारे गांव सड़क और बिजली से जुट गये है. जब वे पीडब्लूडी मंत्री थे ,तो कुसुंभाघाट से बड़हिया प्रखंडतक पीडब्लूडी में स्वीकृति किया. जो आज आधा निर्माण हो चुका है. बाकी सड़क का निर्माण जल्द ही पूरा किया जायेगा. तब टाल के लोग 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से शेखपुरा एवं बड़हिया जा सकते हैं.
श्री सिंह ने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में टाल और दियारा का विकास 60 से 70 प्रतिशत होगया है. शेष विकास कार्य को पूरा किया जा रहा है. अब टाल में जल प्रबंधन समस्या दूर करने एवं रबी फसल बुआई समय पर लेकर सरकार कार्य कर रही है.
क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमलोग मिल कर क्षेत्र का विकास करेंगे. जल संसाधन मंत्री ललन सिंह के बिना नाम लिये कहा कि राजनीति में चुनाव में उपर नीचे होते रहता है, लेकिन आज फिर एक हैं.
उन्हेांने कहा कि एक दर्जन प्रधानमंत्री सड़क का उद्घाटन तो किया लेकिन कोई सड़क चुस्त दुरुस्त नहीं है. उन्होंने कहा कि वीरुपुर आने में जिस तरह सड़क का दुर्दशा देखा. उसको जल्द ही प्रधानमंत्री सड़क योजना से जीर्णोद्धार कराऊंगी. जबकि श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में अब एनडीए की सरकार है.
सुदूर इलाके टाल से विकास लंबी लकीर खींचा है जो ऐतिहासिक और कीर्तिमान स्थापित किया है. समारोह में जिला भाजपाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें