तीन को बनाया नामजद आरोपित

टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक 55 वर्षीय सिंघो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी़ सिंघो यादव अपने पीछे एक पुत्र व दो विवाहित पुत्री को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 8:22 AM
टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक 55 वर्षीय सिंघो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी़ सिंघो यादव अपने पीछे एक पुत्र व दो विवाहित पुत्री को छोड़ गये़ रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर उनकी दोनों पुत्रियां अपने-अपने ससुराल चानन के सिंहचक एवं हलसी के कैंदी से भागे-भागे अपने मायके पहुंची़
जहां पहुंचने पर अपने पिता के शव के साथ लिपट कर रोने लगी़ मृतक की बड़ी पुत्री रीना का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था़ वहीं मृतक की बुढ़ी मां बच्ची देवी तो रोते-रोते सिर्फ यही कही जा रही थी की उसके बेटे को कोई उठाये. वहीं पुत्र अरूण कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं था़ हालांकि दोपहर बाद अरूण कुमार के दिये आवेदन में तीन लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है.
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतक जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता था़ जिसको लेकर कुछ दिनों से कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा था़ रात में लाइन कटने के दौरान पूर्व से घात लगाये लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए सिंघो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.