धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टॉस्क फोर्स की बैठक
लखीसराय : जिलाधिकारी अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टॉस्क फोर्स की बैठक किया. टॉस्क फोर्स की इस दूसरी बैठक में 16 नये पैक्सों का धान खरीद के लिये प्रस्ताव लिया गया. जबकि अभी भी किसानों का निबंधन कार्य आधा अधूरा पड़ा है. पूर्व से प्रस्तावित 17 […]
लखीसराय : जिलाधिकारी अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टॉस्क फोर्स की बैठक किया. टॉस्क फोर्स की इस दूसरी बैठक में 16 नये पैक्सों का धान खरीद के लिये प्रस्ताव लिया गया. जबकि अभी भी किसानों का निबंधन कार्य आधा अधूरा पड़ा है. पूर्व से प्रस्तावित 17 पैक्स, एक सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल में भी धान खरीद का कार्य कैश क्रेडिट का मामला लंबित रहने से ठप पड़ा हुआ है.
नये लिये गये 16 पैक्सों के प्रस्ताव के उपरांत कुल 33 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल को धान खरीद के कार्य में लगाया जा सकता है. अभी लिये 16 पैक्सों के प्रस्ताव पर इनका भौतिक सत्यापन का कार्य किया जाना है. इसके उपरांत पूर्व से प्रस्तावितों को कैश क्रेडिट क्लियरेंश का कार्य लंबित है. एमडी शाहनबाज आलम के अनुसार दिये गये सूची में त्रुटि पाये जाने को लेकर विलंब हुआ है. संशोधन के लिये जिला सहकारिता कार्यालय को लौटा दिया गया है. शुद्धिकरण के साथ ही कैश क्रेडिट का निर्देश दे दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त मैपिंग में भी सुधार किये जाने का निर्देश दिया गया है.
राइस मिल के टैगिंग को लेकर भौतिक जांच का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिस राइस मिल का निबंधन जिला उद्योग केंद्र से किया रहेगा उसी को टैगिंग किया जाये. इसके अतिरिक्त पैक्स मुख्यालय, गोदाम से नजदीकी को प्राथमिकता दिया जाये. एक पैक्स के लोगों को दूसरे पैक्स में टैगिंग पर भी चर्चा हुई.बैठक में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीएलओ राजेश कुमार, डीएसओ अर्चना भारती, डीएओ महेंद्र प्रताप सिंह, डीसीओ मिथिलेश कुमार, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी कुंदन लाल उपस्थित थे.