कार्रवाई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बीएसओ
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशलेटा पंचायत के तिलकपुर गांव की घटना
चानन : प्रखंड के महेशलेटा पंचायत अंतर्गत तिलकपुर गांव में ग्रामीणों की सजकता से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे गेहूं को बचाया जा सके. जानकारी के मुताबिक तिलकपुर निवासी हरिचरण मांझी के घरों में रखा गया 60 बोरा गेहूं को कालाबाजारी के लिए उसी गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रामावतार सिंह का बताया जा रहा है.
जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा जिला के वरीय पदाधिकारी को दिया गया वह त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मनोज ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरिचरण मांझी के घर में रखा 60 बोरा गेहूं को जब्त कर लिया जबकि पदाधिकारी की पहुंचने की सूचना मिलने पर हरिचरण वहां से फरार हो गया. पुलिस ने गेहूं को वाहन में लोडकर थाना ले आयी. इस संबंध में बीएसओ ने बताया जब्त किया गया गेहूं की बोरी में सरकारी मुहर लगा हुआ है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत जनवितरण विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
