पूर्व से चल रही थी सुधीर व हीरा में लड़ाई

अनहोनी. देर शाम सदर अस्पताल का माहौल हुआ गमगीन... लखीसराय : वार्ड संख्या 28 के पार्षद पति सुधीर साव व भाजपा नेता हीरा साव के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था़ शुक्रवार की देर शाम एक बार फिर दोनों के बीच विवाद होने लगा़ जिसमें गोली बारी होने से किशोर की जान चली गयी़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 4:38 AM

अनहोनी. देर शाम सदर अस्पताल का माहौल हुआ गमगीन

लखीसराय : वार्ड संख्या 28 के पार्षद पति सुधीर साव व भाजपा नेता हीरा साव के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था़ शुक्रवार की देर शाम एक बार फिर दोनों के बीच विवाद होने लगा़ जिसमें गोली बारी होने से किशोर की जान चली गयी़ मृतक नप वार्ड संख्या 31 निवासी भदई साव का 13 वर्षीय पुत्र सह दुर्गा उच्च विद्यालय में अष्टम वर्ग का छात्र दीपक कुमार उर्फ छोटू था. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों पर तो मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था़ बदहवास परिजन डॉक्टर से बार-बार अपने बच्चे के जिंदा रहने एवं उसका इलाज करने की बात कह रहे थे. परिजनों के क्रंदन से शुक्रवार की देर शाम सदर अस्पताल का माहौल गमगीन हो रहा था. एसपी अरविंद ठाकुर सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों को दिलासा देने की कोशिश कर रहे थे. एसपी ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा.
पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के घरों में की छापेमारी
एसपी ने बताया कि घटना में हीरा साव सहित तीन लोगों का नाम सामने आ रहा है. पुलिस हीरा साव के घर पर छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि हीरा साव के घर पर अंदर से गेट बंद कर लिया गया है. पुलिस ने हिरा साव के घर का गेट तोड़ने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. किसी को कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा.