बकाया मजदूरी मांगने पर मजदूर को जमकर पीटा
सूर्यगढ़ा : बकाया मजदूरी की मांग करने पर दुकानदार ने बढ़ई की पिटाई कर दी. घायल बढ़ई गोपालपुर निवासी बैजनाथ शर्मा का पुत्र 48 वर्षीय शिवनंदन शर्मा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में किया गया. घायल ने बताया कि सलेमपुर गांव के चंद्रदीप शर्मा का पुत्र राजकमल शर्मा उर्फ झूमन शर्मा की दुकान में […]
सूर्यगढ़ा : बकाया मजदूरी की मांग करने पर दुकानदार ने बढ़ई की पिटाई कर दी. घायल बढ़ई गोपालपुर निवासी बैजनाथ शर्मा का पुत्र 48 वर्षीय शिवनंदन शर्मा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में किया गया. घायल ने बताया कि सलेमपुर गांव के चंद्रदीप शर्मा का पुत्र राजकमल शर्मा उर्फ झूमन शर्मा की दुकान में लकड़ी का काम करता था. दुकानदार के यहां लगभग 10 हजार रुपये मजदूरी बकाया हो गया जिसकी वजह से दुकान में काम करना छोड़ना पड़ा और स्वयं का काम करने लगे. शुक्रवार को बकाया मजदूरी मांगने पर दुकानदार ने शिवनंदन शर्मा की पिटाई कर दी. सूर्यगढ़ा पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जतायी जबकि घायल मजदूर ने बताया कि सूर्यगढ़ा पुलिस को सूचना दी गयी है.