बिहार : लखीसराय में झड़प और कहासुनी के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

लखीसराय : बिहार में बेखौफ अपराधियों की कौन कहे, आपसी कहासुनी में भी हत्या का मामला सामने आने लगा है. ताजा मामला लखीसराय जिले का है जहां नया बाजार के अष्टघट्टी मोड़ के समीप हीरा साव और सुधीर साव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. थोड़ी ही देर में कहासुनी मारपीट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 8:37 AM

लखीसराय : बिहार में बेखौफ अपराधियों की कौन कहे, आपसी कहासुनी में भी हत्या का मामला सामने आने लगा है. ताजा मामला लखीसराय जिले का है जहां नया बाजार के अष्टघट्टी मोड़ के समीप हीरा साव और सुधीर साव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. थोड़ी ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गयी. हीरा साव नया बाजार दालपट्टी के चर्चित चेहरों में शुमार है लिहाजा आसपास इस लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. कहा जा रहा है कि इसी दौरान हाथ में खुलेआम हथियार लेकर धमकी दे रहे हीरा साव ने गोली चला दी. घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली पास में ही खड़े दीपक साव नाम के एक युवक को लग गयी. अचानक चली गोली से लोग इधर उधर भागने लगे. गोली लगने से घायल दीपक साव को आसपास के लोगों की मदद से उसके परिजन सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामला नया बाजार जैसे बेहद संवेदनशील इलाके का है लिहाजा बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

घटना के तत्काल बाद लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचे एसपी अरविंद ठाकुर ने आरोपियों के अविलंब गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. एसपी ने कहा है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देनेवाले को कड़ी सजा दिलवायी जायेगी. समाचार लिखे जाने तक इलाके में तनाव बरकरार है.

यह भी पढ़ें-
बिहार : सर, आवेदन फॉर्म साइंस का भरा गया, पर परीक्षा आर्ट्स में देनी है, क्या करें

Next Article

Exit mobile version