चोरों की टोली को ग्रामीणों ने खदेड़ा सलौनाचक की घटना

लखीसराय : शनिवार की देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक में चोरों की टोली आने सूचना पर ग्रामीणों सक्रिय हो उठे. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार चोरों की टोली को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. जब ग्रामीणों की टोली चोरों को खदेड़ने लगी तो चोरों की टोली ग्रामीणों पर फायर करते हुए रेहुआ बहियार की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 4:32 AM

लखीसराय : शनिवार की देर शाम टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक में चोरों की टोली आने सूचना पर ग्रामीणों सक्रिय हो उठे. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार चोरों की टोली को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. जब ग्रामीणों की टोली चोरों को खदेड़ने लगी तो चोरों की टोली ग्रामीणों पर फायर करते हुए रेहुआ बहियार की ओर से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गयी. इधर, ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिये जाने पर टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल के साथ सलौनाचक गांव पहुंचे. हालांकि तब तक चोरों की टोली के फरार होने की बात कही गयी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची लेकिन तब तक चोरों के फरार होने की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि फायरिंग होने की बात सामने आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version