चानन. पैक्स नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया. जिसमें जानकीडीह पंचायत से मिथिलेश कुमार, भलुई पंचायत से शशिभूषण यादव, मदन महतो, खुटुकपार पंचायत से मनीष कुमार, इटौन पंचायत से बालेश्वर राय, बहादुर राय, गोहरी पंचायत से जनार्दन यादव, कुंदर पंचायत से चंदन कुमार, महेशलेटा पंचायत माकेश्वर यादव, लाखोचक पंचायत से प्रभात रंजन, संग्रामपुर पंचायत से नरेंद्र साव द्वारा नामांकन कराया गया. वहीं नामांकन को लेकर नामांकन स्थल पर उमड़ी भारी भीड़ लगी रहे. समर्थक अपने नेता को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया की नामांकन के बाद 14 से 16 नवंबर तक स्कूटनी होगा. 19 नवंबर को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवटन किया जायेगा तथा 26 को मतदान एवं 27 को मतगणना होगा.
सूर्यगढ़ा प्रखंड के 13 पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए 42 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में बुधवार को प्रखंड के 13 पैक्सों में अध्यक्ष एवं कार्यकारी सदस्य पद के लिए नामांकन का कार्य संपन्न हुआ. तीन दिनों तक चली इस नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए कुल 42 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इनमें टोड़लपुर एवं सूर्यपुरा नगर परिषद पैक्स में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है. इन दोनों पैक्स में मात्र एक-एक प्रत्याशी में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. सूर्यपुरा पैक्स में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मीना देवी के पुत्र अधिवक्ता अमृत भाई पटेल के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है. जबकि टोड़लपुर पैक्स में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के एक बार फिर अध्यक्ष पद पर चुने जाने की संभावना है. टोड़लपुर पैक्स में मनोज कुमार यादव अध्यक्ष पद के इकलौते उम्मीदवार हैं. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि 14 से 16 नवंबर तक नामांकन की संवीक्षा होगी. जबकि 19 नवंबर को नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन होगा. 26 नवंबर को मतदान व 27 नवंबर को मतगणना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है