एक शराब तस्कर समेत 11 शराबी गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई
लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने बुधवार देर रात से गुरुवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इसमें एक शराब तस्कर व 10 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र से स्थानीय निवासी स्व अर्जुन मालाकार के पुत्र मनोज कुमार मालाकार, स्व जागो मंडल के पुत्र बबन मंडल, टाउन थाना क्षेत्र के चौकी अशोक धाम से संतर मोहल्ला निवासी स्व नंदलाल चौधरी के पुत्र रामस्वरूप चौधरी, हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से स्थानीय निवासी स्व राजो महतो के पुत्र लालबहादुर महतो, चानन थाना क्षेत्र के बसुआचक गांव से स्थानीय कुरांव गांव निवासी स्व राधे मांझी के पुत्र नीतीश कुमार, महेश मांझी के पुत्र राहुल कुमार, राजकुमार मांझी के पुत्र विनोद मांझी, रमलबीघा गांव निवासी स्व महेंद्र राम के पुत्र विजय राम, बसुआचक गांव निवासी प्रभु भगत के पुत्र रवींद्र भगत एवं बिंदेश्वरी पासवान के पुत्र पंकज कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के सांडमाफ गांव से स्थानीय निवासी लखन चौधरी के पुत्र रामविलास चौधरी को 35 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया एवं मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है