7600 लीटर शराब को किया गया नष्ट
किऊल एवं बड़हिया जीआरपी पुलिस द्वारा 51 केसों में जब्त शराब को किऊल में किया गया नष्ट लखीसराय : किऊल एवं बड़हिया जीआरपी पुलिस द्वारा 51 केसों के तहत जब्त 76 सौ लीटर देशी व विदेशी शराब को सोमवार को रेल डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता की देख रेख में प्लेटफार्म संख्या एक के पास जेसीबी […]
किऊल एवं बड़हिया जीआरपी पुलिस द्वारा 51 केसों में जब्त शराब को किऊल में किया गया नष्ट
लखीसराय : किऊल एवं बड़हिया जीआरपी पुलिस द्वारा 51 केसों के तहत जब्त 76 सौ लीटर देशी व विदेशी शराब को सोमवार को रेल डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता की देख रेख में प्लेटफार्म संख्या एक के पास जेसीबी चलाकर नष्ट किया गया़
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कुल 76 सौ लीटर जब्त देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया़
मौके पर उनके अलावा बड़हिया जीआरपी प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक सुभाष कुमार सहित अन्य जीआरपी जवान उपस्थित थे. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर जीरो टोलरेंश की नीती अपना रखी है और अधिकारियाें को सख्त निर्देश िदए हैं