बालू का कारोबार बंद होने से इलाके से शुरू हुआ पलायन

लखीसराय : प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को राजद के द्वारा समाहरणालय पर जिला राजद अध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रहृलाद यादव के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 3:32 AM

लखीसराय : प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को राजद के द्वारा समाहरणालय पर जिला राजद अध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रहृलाद यादव के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी एवं जीएसटी लागू कर लघु एवं छोटे व्यवसायों के साथ अन्याय किया है. वहीं राज्य सरकार बालू गिट्टी को बंद कर परिवहन श्रमिक एवं अन्य लोगों के रोजगार पर चोट पहुंचाया है.

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से आज सैकड़ों गरीब मजदूर के घर का चूल्हा बंद हो गया है. वही ट्रक से जुड़े चालक, खलासी एवं मजदूर दूसरे राज्य पलायन को मजबूर हो गये. केंद्र और राज्य सरकार गरीब विरोधी नीति पर चल रहे थे . अब सामान्य लोग के रोजी रोजगार पर आफत कर दिया है. खनन विभाग के ओवरलोड मालवाहक गाड़ियां पर 5 लाख जुर्माना एवं 5 वर्ष की सजा है. इसके अलावे जीपीएस इंटरलॉक लगाने पर मजबूर किया जा रहा है.
जिला प्रवक्ता भगवान यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान ने कहा कि बिहार सरकार घोटाले की सरकार है. वर्तमान सरकार में सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला में संलिप्त पदाधिकारी को इसलिये बचाया जा रहा है कि इसमें बड़े बड़े नेता के फंसने का भय है. महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शोभा देवी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में महिलाओं पर प्रताड़ना की घटना में वृद्धि हुई है. नीतीश राज में नित्य दिन दुष्कर्म एवं महिला उत्पीड़न घटना सामने आ रही है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से बेरोजगारी बढ़ने वाली आर्थिक नीति को बंद करने, लघु खनिज उत्खनन 2017 को वापस लेने एवं खनिज से जुड़े लोगों के साथ न्याय करने, घोटालेबाज के खिलाफ कार्रवाई करने जैसे मांगों को लेकर राजद नेताओं ने राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है. धरना में रामोतार यादव, विशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, नरेश यादव, संजय कुमार, इंद्रदेव यादव, अशोक यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव सहित दर्जनों राजद नेताओं ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version