profilePicture

जीआरपी प्रभारी को दिया हटाने का आदेश

एसआरपी ने थानाध्यक्ष डीएसपी के साथ की समीक्षात्मक बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 3:32 AM

एसआरपी ने थानाध्यक्ष डीएसपी के साथ की समीक्षात्मक बैठक

लखीसराय : जमालपुर एसआरपी शंकर झा ने मंगलवार को किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की . बैठक में शराब विनिष्टीकरण, अपराध नियंत्रण, शराब बरामदगी सहित अन्य मामलों को लेकर जीआरपी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण के लिये जीआरपी हमेशा मुस्तैद रहे. उन्होंने कहा कि किऊल रेलवे कोर्ट दंडाधिकारी चंद्रवीर सिंह के निर्देश पर टिकट चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग के दौरान आरपीएफ के जगह अब जीआरपी के ही जवान मौजूद रहेंगे.
हाल के दिनों में कजरा अभयपुर के बीच दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में लूटपाट में संलिप्त अपराधियों की पहचान की गयी है. इस मामले पर जीआरपी गंभीरता से जांच पड़ताल में लगी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ‍्तार कर लिया जायेगा. इस मामले में फतुहा के समीप एक ट्रेन में शराब तस्करों द्वारा की गयी लूटपाट में गिरफ‍्तार एक व्यक्ति को रिमांड पर लेने की मांग की गयी है. एसआरपी श्री झा ने लखीसराय जीआरपी प्रभारी मिथिलेश सिंह को लेकर किऊल रेल थाना निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार को उसे तत्काल हटाने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि लखीसराय जीआरपी प्रभारी मिथिलेश की काफी शिकायत प्राप्त होने की बात कही. बैठक में डीएसपी सियाराम प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version