लखीसराय : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर दूसरे चरण के तहत विकास समीक्षा यात्रा पर निकलेंगे. सीएम के आगमन को लेकर हलसी प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र में तैयारियां जोरों पर हैं. हलसी प्रखंड अंतर्गत धीरा पंचायत के आगत गांव में, मुख्यमंत्री जायेंगे, वहां सभी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है और उसे धरातल पर उतारने का कार्यक्रम चल रहा है.
मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर 29 दिसंबर को हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. हलसी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धीरा पंचायत अंतर्गत आगत गांव जाएंगे. आगत गांव में सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत किए गए विकास कार्यों को मुख्यमंत्री देखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री पुनः कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचेंगे और यहां एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री शेखपुरा के लिए उड़ान भरेंगे. हालांकि मौसम खराब रहने की स्थिति में सड़क मार्ग से भी यात्रा संभव है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा को लेकर भागलपुर प्रक्षेत्र के आईजी सुशीलमान सिंह खोपड़े ने उच्चस्तरीय बैठक की. लखीसराय पहुंचे जोनल आईजी ने लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर, मुंगेर एसपी आशीष भारती और शेखपुरा एसपी राजेन्द्र कुमार भील के साथ गहन समीक्षा बैठक की. समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिले के अधिकारियों के साथ होने वाली समीक्षा बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
RJD नेता हरेराम यादव की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम, स्थिति तनावपूर्ण, देखें वीडियो