रुके हुए काम को तेज करने को लेकर बैठक

लखीसराय : रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के कोर्ट एरिया स्थित कुशवाहा कॉम्पलेक्स में नगर परिषद लखीसराय के वार्ड पार्षदों की बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने की. बैठक में नगर परिषद में रुके विकास कार्यों की गति तेज करने एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कही गयी. वार्ड पार्षदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 5:54 AM

लखीसराय : रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के कोर्ट एरिया स्थित कुशवाहा कॉम्पलेक्स में नगर परिषद लखीसराय के वार्ड पार्षदों की बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने की. बैठक में नगर परिषद में रुके विकास कार्यों की गति तेज करने एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कही गयी. वार्ड पार्षदों ने नप प्रशासन के भ्रष्ट रवैया एवं मनमानी के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नप क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास की गति काफी धीमी है जिससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वहीं पार्षदों ने कहा कि आगामी तीन जनवरी हो होने वाली नप की बैठक में लाइट घोटाला का मुद्दा जोरशोर से उठाया जायेगा. वार्ड पार्षद प्रकाश महतो, श्रवण प्रसाद साह, सुधा देवी वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि संजय रजक, अरुण ठाकुर, नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार मुकूल, रासपति पांडेय, परशुराम साह आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version