पुत्र ने कहा, चाची बार-बार पिता को देती थी धमकी
लखीसराय : कछियाना गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों की गोली का शिकार हुए 61 वर्षीय चांदो महतो अपने पीछे दो पुत्र सहित पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मृतक के पुत्र बाबूलाल महतो ने बताया कि वे तीन भाई थे, जिसमें से मंझले भाई की मौत पहले हो चुकी है. एक भाई दरभंगा में […]
लखीसराय : कछियाना गांव में सोमवार की देर रात अपराधियों की गोली का शिकार हुए 61 वर्षीय चांदो महतो अपने पीछे दो पुत्र सहित पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मृतक के पुत्र बाबूलाल महतो ने बताया कि वे तीन भाई थे, जिसमें से मंझले भाई की मौत पहले हो चुकी है. एक भाई दरभंगा में रहता हैं तथा सिर्फ वे ही अपने पिता के साथ रहते हैं.
उनकी छोटे चाचा स्व गोपाल महतो को चार बेटी व दो बेटा है. जिसमें दो बेटी की शादी हो चुकी है. चाचा की मृत्यु के बाद चाची ने दूसरी शादी कर ली तथा चाचा के हिस्से की जमीन को वह बेच रही है, जिसका उनके पिता लगातार विरोध कर रहे थे. चाचा के हिस्से की चार बीघा जमीन में से अधिकांश जमीन को चाची ने बेच दिया है़
उनके पिता बार-बार कहा करते थे कि उक्त जमीन पर उनके भाई की संतान का हक है. जिस पर उनकी चाची व जिससे चाची ने शादी की दोनों बराबर धमकी दिया करते थे. उन्हें क्या पता था कि एक दिन इतना बड़ा कदम उठा दिया जायेगा. घटना के बाद से उनकी उक्त चाची घर से फरार हैं.