CM नीतीश आज लखीसराय में, जिले को देंगे प्रेस क्लब का तोहफा
लखीसराय. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आज द्वितीय चरण की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिन के 11 बजे दिन में लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. यहां दो घंटे के निर्धारित कार्यक्रम में आगत गांव में जाकर सात निश्चय योजना का जायजा […]
लखीसराय. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आज द्वितीय चरण की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिन के 11 बजे दिन में लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. यहां दो घंटे के निर्धारित कार्यक्रम में आगत गांव में जाकर सात निश्चय योजना का जायजा लेंगे. कृषि विज्ञान केंद्र में ही जिले के लगभग 93 करोड़ लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद आम सभा को संबोधित करेंगे.
इस दौरान सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जिला प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार एवं स्थानीय विधायक सह सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी साथ रहेंगे. प्रभारी डीएम सह डीडीसी विनय कुमार मंडल के अनुसार मुख्यरूप से मुख्यमंत्री द्वारा शहर के नया बाजार मछीहट्टा के पास रैन बसेरा निर्माण, पंजाबी मुहल्ला से बाइपास संपर्क पथ, हलसी में सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र भवन एवं बालिका छात्रावास उच्च विद्यालय हलसी के निर्माण कार्य
का आधारशीला रखी जायेगी.
इसके अतिरिक्त 6469.95 लाख के शिलान्यास कार्य में पेयजल, मुख्यमंत्री के सात निश्चय नाली एवं पीसीसी पथ निर्माण की योजनाएं शामिल हैं. जबकि 2812.68 लाख के पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से रामपुर (सूर्यगढ़ास), गंगासराय (बड़हिया), सिरखिंडी(हलसी) एवं परसांवा(रामगढ़ चौक), पाइप जलापूर्ति योजना, समाहरणालय के पास पदाधिकारियों, कर्मचारियों के आवासीय भवन, कैंदी गांव में डॉ राजेंद्र प्रसाद सुधा डेयरी, हलसी मॉडल स्कूल उच्च विद्यालय का भवन, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बहछा हलसी भवन के अलावा समाहरणालय में ही प्रेस क्लब भवन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी के विरोध में मुखर हुए शरद यादव, तीन तलाक पर कही बड़ी बात