घरेलू विवाद में पत्नी को गोली मार किया घायल
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालगुदर गांव के अनिल सिंह के […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया.
टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालगुदर गांव के अनिल सिंह के पुत्र रिंकु कुमार उर्फ परपरी ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी 30 वर्षीया रिंकी देवी पर गोली चला दी. गंभीर रूप से जख्मी महिला का इलाज पुलिस की देखरेख में पटना में किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने बालगुदर गांव जाकर मामले की जानकारी ली. एसएचओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.