लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून डाला. अपराधी किसान को तबतक गोली मारते रहे, जबतक उसकी मौत नहीं हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की बतायी जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है. किसान का नाम पप्पू सिंह बताया जा रहा है. उसके शरीर पर गोलियों के छह निशान देखे गए हैं. मृतक स्व. रामाश्रय सिंह का पुत्र बताया जा रहा है. किसान पप्पू सिंह पर अपराधियों ने हत्या की नीयत से हमला किया था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी पंकज कुमार ने भी घटना की जांच की. टाउन थाना पहुंचकर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये. डीएसपी ने बताया कि घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी. घटना की सूचना पर पुलिस देर रात ही घटनास्थल पर पहुंच गयी थी लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष राजेश रंजन भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बभनगामा गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों के बयान पर एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
पप्पू सिंह का बेटा कार्तिक सिंह पहले चालक का काम करता था. परिजनों ने बताया कि शहजादपुर निवासी अरविंद सिंह की गाड़ी कार्तिक चलाया करता था. उस वक्त पैसे को लेकर विवाद हुआ था. बाद में कार्तिक मजदूरी के लिए बाहर चला गया. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि पैसे को लेकर विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा पर हमले और होटल में मारपीट की खबर का पूरा सच