नये कानून के तहत पुलिस से मुक्त करने रखी मांग

डिप्टी सीएम के साथ ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने की बैठक लखीसराय : सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ मंगलवार को बिहार ट्रक ऑर्नर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर ट्रक ऑर्नर की समस्याओं को रखा और बिहार सरकार के लघु खनिज नियमावली 2017 के तहत पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 3:46 AM

डिप्टी सीएम के साथ ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने की बैठक

लखीसराय : सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ मंगलवार को बिहार ट्रक ऑर्नर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर ट्रक ऑर्नर की समस्याओं को रखा और बिहार सरकार के लघु खनिज नियमावली 2017 के तहत पुलिस प्रशासन से मुक्ति दिलाने की मांग की. जिस पर डिप्टी सीएम श्री मोदी ने एसोसिएशन के सदस्यों से कुछ समय की मांग की तथा उनकी समस्याओं को जल्द ही सीएम के पास रखने का आश्वासन दिया़ यहां बता दें कि विगत 18 दिसंबर की मध्य रात्री से ट्रक संचालकों ने बिहार में चक्का जाम करने के साथ अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी थी,
जिसे 23 दिसंबर की रात श्रम संसाधन मंत्री श्री के इस दिशा में पहल करने के आश्वासन के बाद हटाया गया था. वहीं 24 दिसंबर की रात लखीसराय के जिला अतिथिगृह में श्रम संसाधन मंत्री श्री सिन्हा के साथ लगभग एक घंटे की वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी थी. उस वक्त मंत्री श्री सिन्हा ने इस दिशा में जल्द ही सरकार के पास उनकी समस्याओं को रखने एवं उसके निदान के लिए प्रयास करने की बात कही थी. बैठक में शामिल जिला ट्रक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मंटू नटराज ने बताया कि डिप्टी सीएम ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और इसके निदान के लिए कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा. डिप्टी सीएम ने जल्द ही इस दिशा में सीएम नीतीश कुमार के साथ वार्ता करने की बात भी कही. बैठक में बिहार ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार, श्याम किशोर सिंह सहित अनेक जिलों के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version