आज राज्यपाल जयंती समारोह में होंगे शामिल

हेलीकॉप्टर से बड़हिया पहुंचेंगे राज्यपाल प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा लखीसराय / बड़हिया : बिहार के महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक एकदिवसीय दौरे पर जिले के महिला कॉलेज बड़हिया मे समाजवादी चिंतक रहे पूर्व काबिना मंत्री स्व कपिलदेव सिंह की बुधवार को महिला कॉलेज बड़हिया में आयोजित होन वाले 95वीं जयंती समारोह में सम्मलित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 3:47 AM

हेलीकॉप्टर से बड़हिया पहुंचेंगे राज्यपाल

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा
लखीसराय / बड़हिया : बिहार के महामहिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक एकदिवसीय दौरे पर जिले के महिला कॉलेज बड़हिया मे समाजवादी चिंतक रहे पूर्व काबिना मंत्री स्व कपिलदेव सिंह की बुधवार को महिला कॉलेज बड़हिया में आयोजित होन वाले 95वीं जयंती समारोह में सम्मलित होंगे. वहीं मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर, एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह व एसडीपीओ पंकज कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. विदित हो कि उक्त कार्यक्रम में सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मानव संसाधन मंत्री डॉ कृष्णनंदन वर्मा, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे.
महामहिम का कार्यक्रम एक घंटा 35 मिनट का निर्धारित है. राज्यपाल श्री मलिक राजभवन से पूर्वाह‍्न 11:45 बजे निकलेंगे और पटना एयरपोर्ट से लगभग 12 बजे हेलिकॉप्टर से बड़हिया के लिये प्रस्थान करेंगे. 12:30 बजे नेशनल स्पोर्टिंग क्लब मैदान में पहुंचेंगे. 12:45 बजे महिला कॉलेज आयोजित स्व कपिलदेव सिंह के जयंती में सम्मिलित होंगे. पुन: दो बजे पटना के लिये प्रस्थान कर जायेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से प्रत्येक दिन कॉलेज और नेशनल स्पोर्टिंग क्लब मैदान जहां हेलिकॉप्टर के लिए लैंडिंग स्थल निर्माण किया गया है की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ताकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था मे चूक ना हो. कार्यक्रम का आयोजन स्व. कपिलदेव बाबू के कनिष्ठ पुत्र पीएमसीएच मे हड‍्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन सिंह द्वारा किया जा रहा है.
जिसमें राज्य और अंतरराज्यीय समाज वादी चिंतक, मंत्री, विधायक अपना विचार रखते थे. बाद में उनके पुत्र डॉ अर्जुन सिंह बड़हिया में जयंती समारोह आयोजित करने लगे. इधर, कॉलेज परिवार द्वारा जयंती को सफल बनाने के लिये दिन रात एक होकर जमकर स्वागत की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में मंगलवार को ही प्रभारी डीएम, एसपी अरविंद ठाकुर सहित सभी वरीय पदाधिकारी राज्यपाल के कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त अधिकारी की एक आवश्यक बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिया गया.
22 दिसंबर 1912 को हुआ था कपिलदेव बाबू का जन्म
स्व कपिलदेव सिंह का जन्म 22 दिसंबर 1912 को बड़हिया के एक साधारण किसान स्व रामलखन सिंह के घर मे हुआ. उन्होंने अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन में कूद युवा पीढ़ी का नेतृत्व कर अंग्रेज को छक्का छुड़ाने का काम किया था. जिसके चलते उनको एक वर्ष जेल में भी काटनी पड़ी थी. जब भारत को आजादी मिली, आजादी के बाद 1980 तक उन्होंने राजनीति की. इस बीच बड़हिया, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से सोसलिस्ट पार्टी व जनता पार्टी से चार बार विधान सभा चुनाव जीते.
1967 एवं 1977 में स्व कर्पूरी ठाकुर मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री एवं खाद्य मंत्री बने. 1980 तक राजनीति में रहे कपिलबाबू समाज के गरीबों की सेवा करते रहे. उन्होंने सदैव समाज के वंचित वर्गो की आवाज सड़क से सदन तक पहुंचायी. निश्चित रूप से वे समाज के सच्चे पुरोधा थे. उनके नेतृत्व में ही रामजानकी सिंह रामधन सिंह ठाकुरबाड़ी के न्यास समिति के भू-संपत्तियों का उपयोग कर उन्होंने एक ही परिसर में नर्सरी से स्नातक स्तर तक विद्यालय व महाविद्यालय स्थापित किया.

Next Article

Exit mobile version