पूर्व मंत्री की जयंती पर बड़हिया में दिखा उत्साह का माहौल

लखीसराय : जिले के बड़हिया स्थित महिला कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को प्रखर समाजवादी नेता कपिलदेव सिंह की 95 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्रम संसाधन मंत्री विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:06 AM

लखीसराय : जिले के बड़हिया स्थित महिला कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को प्रखर समाजवादी नेता कपिलदेव सिंह की 95 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, टीएमबीयू के कुलपति नलनीकांत झा, राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा, प्रभारी डीएम विनय कुमार मंडल, एसपी अरविंद ठाकुर, राज्यपाल के ओएसडी आदि उपस्थित थे.

राज्यपाल समयानुसार 12:45 बजे पहुंचे. मंच पर चढ़ते ही राष्ट्र गान का धुन बजने लगा. इसके बाद अतिथियों ने स्व कपिलदेव सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विभा कुमारी ने सभी अतिथियों को शॉल भेंट सम्मानित किया. डॉ अर्जुन कुमार ने राज्यपाल को, एसपी श्री ठाकुर ने जल संसाधन मंत्री को, प्रभारी डीएम ने श्रम संसाधन मंत्री को, प्राचार्य विभा कुमारी ने कुलपति को बूके भेंट किया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

मंच का संचालन एसडीओ मुरली प्रसाद कर रहे थे. अतिथियों का स्वागत कपिलदेव बाबू के बड़े पुत्र डॉ अर्जुन सिंहने किया. जिसमें कहा कि केंद्र से बिहार आज तक नारी सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. यह देन उनके पिता जी की ही देन है, जिन्होंने 04 दशक पूर्व ही इसके समर्थन में कार्य करना शुरु कर दिया था. जिसके तहत महिला विकास के लिये एक ही परिसर में प्राथमिक से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था के तहत इस कॉलेज का स्थापना किया गया. जो उनका सपना साकार हो रहा है. जिससे गर्व महशूस कर रहे हैं. कॉलेज में जितना संसाधन है, उसमें थोड़ी नजर पड़ जाये तो यह इलाका और जिला के महिला विकास के लिये चार चांद लगा सकता है.

Next Article

Exit mobile version