17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफिया से परेशान है लखीसराय की पुलिस

लखीसराय : बालू माफिया एवं पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिये पुलिस द्वारा कभी कभी अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन अब तक एक भी बालू माफिया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. जबकि चानन एवं लखीसराय में बालू उत्खनन का कार्य बदस्तूर […]

लखीसराय : बालू माफिया एवं पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है. अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिये पुलिस द्वारा कभी कभी अभियान भी चलाया जाता है. लेकिन अब तक एक भी बालू माफिया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. जबकि चानन एवं लखीसराय में बालू उत्खनन का कार्य बदस्तूर जारी है. टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना, गढ़ी विशनपुर, चानन क्षेत्र के घोसी कुंडी, गोड‍्डी, लाखोचक, मननपुर के रास्ते ट्रैक्टर एवं ट्रक से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही है.

हाल ही के दिनों मे चानन थाना में कई बालू माफिया को चिह्नित कर उन्हें नामजद अभियुक्त भी बनाया गया है. नामजद अभियुक्त रामपुर, सिंगारपुर, गढ़ी विशनपुर एवं अन्य गांव के निवासी हैं. जिसे पुलिस अब तक गिरफ्तार भी नहीं किया. बताया जाता है कि कई बार अवैध बालू से लदा ट्रक व ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त भी किया. जिसे किसी ने किसी शर्त पर छोड़ भी दिया गया है. बालू माफिया एवं पुलिस की इस आंख मिचौनी के खेल में कई वारदात को अंजाम भी दिया जा चुका है.

लेकिन अवैध उत्खनन नहीं रुक सका. बुधवार एवं गुरुवार को भी टाउन थाना की पुलिस द्वारा अवैध बालू उत्खनन को लेकर गढ़ी विशनपुर एवं सुरजीचक में छापेमारी की गयी लेकिन पुलिस को पीछे छोड़ कर बालू माफिया आगे निकल गये. पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन में संलिप्त लोगों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें