डालसा ने अलाव व्यवस्था को लेकर की पहल

लखीसराय : कड़ाके की ठंड में आम जनों के लिये चौक चौराहों , सार्वजनिक स्थल, समाहरणालय ,न्यायालय परिसर आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पहल करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने को लेकर डालसा द्वारा आपत्ति जताये जाने पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 5:41 AM

लखीसराय : कड़ाके की ठंड में आम जनों के लिये चौक चौराहों , सार्वजनिक स्थल, समाहरणालय ,न्यायालय परिसर आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पहल करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने को लेकर डालसा द्वारा आपत्ति जताये जाने पर एक प्रशासनिक पदाधिकारी ने डालसा पर व्यर्थ में प्रशासनिक कार्यो मे हस्तक्षेप लगाने की बात कह अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लिया है. इस संबंध में डालसा के सचिव उमाशंकर ने विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि डालसा प्रशासनिक कार्यो में कतई हस्तक्षेप नहीं करती है.

नालसा के येाजना 2010 के तहत आपदा पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराये जाने को लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्यो का समुचित क्रियान्वयन पर पर्यवेक्षण कर अपना कर्तव्य निभाता है. डालसा सचिव ने बताया कि भीषण ठंड प्राकृतिक आपदा है और इस आपदा की घड़ी में आमजनों को राहत पहुंचाना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है. इस प्रशासनिक जिम्मेवारी का कार्यान्वयन कराना नालसा के अधिनियमों के तहत डालसा का कर्तव्य है. डालसा अपने क्षेत्राधिकार में ही रहते हुए जिला प्रशासन के समक्ष अलाव व्यवस्था कराये जाने का अनुरोध किया है. डालसा के रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार के अनुसार डालसा अपने स्तर से भी जिला के कुछ सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कर रही है.

Next Article

Exit mobile version