कजरा-अभयपुर स्टेशन के बीच टूटा रेलवे ट्रैक

कजरा (लखीसराय) : किऊल-जमालपुर रेलखंड के बीच कजरा-अभयपुर रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या 383/9 गंगाधर व 383/5-6 पहाड़धर की ओर रेलवे ट्रैक टूट गया. बुधवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे गश्ती कर रहे रेलवे ट्रैकमैन ने रेलवे ट्रैक टूटा देखकर तत्काल कजरा व अभयपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 5:41 AM

कजरा (लखीसराय) : किऊल-जमालपुर रेलखंड के बीच कजरा-अभयपुर रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या 383/9 गंगाधर व 383/5-6 पहाड़धर की ओर रेलवे ट्रैक टूट गया. बुधवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे गश्ती कर रहे रेलवे ट्रैकमैन ने रेलवे ट्रैक टूटा देखकर तत्काल कजरा व अभयपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूआइ पंकज कुमार को भी रेलवे ट्रैक टूट जाने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही रेल परिचालन रोक दिया गया, जिससे

कजरा-अभयपुर स्टेशन…
घंटों रेल परिचालन बाधित रहा. इस सुझबुझ से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. पीडब्ल्यूआइ पंकज कुमार ने बताया कि लगभग सुबह 4:30 बजे रेलवे ट्रैकमैन द्वारा सूचना मिलते ही तुरंत ठीक करने के लिए पूरी टीम वहां पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जोड़कर लगभग सुबह 7 बजे परिचालन को शुरू कराया गया. वहीं कजरा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात एएसएम प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि अप रेलवे ट्रैक टूट जाने के कारण अप 53479 जमालपुर किऊल डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को अभयपुर रेलवे स्टेशन में खड़ा कर दिया गया था. रेलवे ट्रैक ठीक होने के उपरांत अप डीएमयू पैसेंजर ट्रेन लगभग 7:55 बजे कजरा रेलवे स्टेशन पहुंची. इस कंपकपाती ठंड के मौसम में भी रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पटरी का गश्ती करना होता है, जिसमें एक हैवी टॉर्च लाइट से पटरी को देखते हुए चलना होता है कि पटरी में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं. आज अपने काम के प्रति सजगता से सैकड़ों लोगों की जान बची.
रेलवे कर्मचारी ने बताया कि गरमी के मौसम में पटरी फैलती है और ठंड के मौसम मे सुकड़ती है. ऐसे ही मौसम में पटरी क्रैक कर जाती है. वहीं रेलवे ट्रैक टूटने की सूचना मिलते ही यात्री के रोंगटे खड़े हो गये थे. यात्री विकास कुमार, रमन कुमार, जितेंद्र कुमार, टुनटुन, बच्चू चौधरी कई अन्य यात्री ने बताया कि हमलोग किऊल जाने के लिए अप डीएमयू पैंसेंजर ट्रेन पर चढ़े थे ज्योंहि ट्रेन अभयपुर पहुंची और देर तक नहीं खुली पता करने पर मालूम हुआ कि आगे रेलवे ट्रैक टूट जाने के कारण परिचालन रोक दिया गया है इस तरह की खबर सुनते ही रोंगटे खड़ा हो गया और पुराना रेल दुर्घटना होने की याद को ताजा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version