कुहासे के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस के परिचालन पर प्रतिकूल असर

लखीसराय : एक ओर जहां कड़ाके की ठंड ने पिछले एक महीने से आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है़ वहीं दूसरी ओर पिछले तीन दिनों से कोहरे के कहर ने यातायात के रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है़ सड़कों पर वाहन व पटरी पर रेलगाड़ी रेंग रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:12 AM

लखीसराय : एक ओर जहां कड़ाके की ठंड ने पिछले एक महीने से आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है़ वहीं दूसरी ओर पिछले तीन दिनों से कोहरे के कहर ने यातायात के रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है़ सड़कों पर वाहन व पटरी पर रेलगाड़ी रेंग रहा है. इस बार ठंड और कुहासा का मुख्य रूप से किऊल होकर गुजरने वाली एवं आनंद विहार दिल्ली की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस के परिचालन पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

कुहासा के कारण यह ट्रेन अप व डाउन में काफी विलंब से चल रही है. अप से किऊल होकर दिल्ली की ओर जाने वाली विक्रमशिला एक महत्वपूर्ण ट्रेन की श्रेणी मे आता है. मंगलवार को भी यह ट्रेन डाउन में 6 बजे शाम को किऊल पहुंची. वहीं किऊल के पूछताछ केंद्र के सूचना पट पर अप से इस ट्रेन को भागलपुर से शाम 3 बज कर 30 मिनट पर खुलने की सूचना दी जा रही थी. वहीं हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को रद‍्द कर दिया गया है. बीते दस दिनों से काफी विलंब से चल रही अमृतसर एवं दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों के कारण यात्री अपना यात्रा रद‍्द कर रहे हैं. जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version