ठंड ने बढ़ाये सब्जियों के भाव

लखीसराय : ठंड व कुहासे के कारण बाजारों में सब्जी के रेट का पारा चढ़ा हुआ है. हरी मटर सबसे अधिक मूल्य पर लोगों को उपलब्ध हो पा रही है. सामान्य दिनों मे मटर 30 से 40 रूपये प्रति किलो उपलब्ध हो जा रहा था. लेकिन कुहासा व ठंड के कारण 60 से 70 रूपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:12 AM

लखीसराय : ठंड व कुहासे के कारण बाजारों में सब्जी के रेट का पारा चढ़ा हुआ है. हरी मटर सबसे अधिक मूल्य पर लोगों को उपलब्ध हो पा रही है. सामान्य दिनों मे मटर 30 से 40 रूपये प्रति किलो उपलब्ध हो जा रहा था. लेकिन कुहासा व ठंड के कारण 60 से 70 रूपये प्रति किलो मिल रहा है. फूलगोभी भी 25 से 30 रूपये प्रति पीस बिक रहा है. शीतलहर के कारण मजदूर की कमी के कारण सब्जी के दाम मे उछाल आया है. कई किसानो ने बताया कि ठंड के कारण मजदूर मिलना मुश्किल है. जिसके कारण खेत में समय पर फसल नहीं टूट पा रहा है.

बाजार में मंदी का दौर : हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जहां स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है. वहीं बाजार भी मंदी के दौर से उबर नहीं पा रहा है. व्यवसाइयों को उम्मीद थी कि मकर संक्रांति के बाद मौसम बदलेगा और खरमास समाप्त होने के बाद ठंड का प्रकोप भी कम होगा. बाजार में रौनक लौटेगा लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को सारा दिन पूरा इलाका ठंड की आगोश में समाया रहा. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले. बाजार में में आर्थिक मंदी की स्थिति बनी रही. केव ऊनी कपड़ों की दुकानें, मीट, मछली, अंडा आदि की दुकानों पर थोड़ी भीड़ नजर आयी.

Next Article

Exit mobile version