26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ठंड ने बढ़ाये सब्जियों के भाव

लखीसराय : ठंड व कुहासे के कारण बाजारों में सब्जी के रेट का पारा चढ़ा हुआ है. हरी मटर सबसे अधिक मूल्य पर लोगों को उपलब्ध हो पा रही है. सामान्य दिनों मे मटर 30 से 40 रूपये प्रति किलो उपलब्ध हो जा रहा था. लेकिन कुहासा व ठंड के कारण 60 से 70 रूपये […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय : ठंड व कुहासे के कारण बाजारों में सब्जी के रेट का पारा चढ़ा हुआ है. हरी मटर सबसे अधिक मूल्य पर लोगों को उपलब्ध हो पा रही है. सामान्य दिनों मे मटर 30 से 40 रूपये प्रति किलो उपलब्ध हो जा रहा था. लेकिन कुहासा व ठंड के कारण 60 से 70 रूपये प्रति किलो मिल रहा है. फूलगोभी भी 25 से 30 रूपये प्रति पीस बिक रहा है. शीतलहर के कारण मजदूर की कमी के कारण सब्जी के दाम मे उछाल आया है. कई किसानो ने बताया कि ठंड के कारण मजदूर मिलना मुश्किल है. जिसके कारण खेत में समय पर फसल नहीं टूट पा रहा है.

बाजार में मंदी का दौर : हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जहां स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है. वहीं बाजार भी मंदी के दौर से उबर नहीं पा रहा है. व्यवसाइयों को उम्मीद थी कि मकर संक्रांति के बाद मौसम बदलेगा और खरमास समाप्त होने के बाद ठंड का प्रकोप भी कम होगा. बाजार में रौनक लौटेगा लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को सारा दिन पूरा इलाका ठंड की आगोश में समाया रहा. लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकले. बाजार में में आर्थिक मंदी की स्थिति बनी रही. केव ऊनी कपड़ों की दुकानें, मीट, मछली, अंडा आदि की दुकानों पर थोड़ी भीड़ नजर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels