27 लीटर देसी शराब के साथ चार धराये

कजरा : अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) पटना के निर्देश पर कजरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में कजरा उरैन पथ के बीच लखना मोड़ के पास दो बाइक पर सवार नरेश कोड़ा, मुकेश कोड़ा पिता कालेश्वर कोड़ा को 27 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:36 AM

कजरा : अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) पटना के निर्देश पर कजरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में कजरा उरैन पथ के बीच लखना मोड़ के पास दो बाइक पर सवार नरेश कोड़ा, मुकेश कोड़ा पिता कालेश्वर कोड़ा को 27 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं दूसरी ओर शराब विक्रेता के खिलाफ छापेमारी के दौरान बैजनाथ कुमार व वाल्मीकि पासवान को नशे की स्थिति में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कजरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र में सभी शराब माफियाओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है. ताकि क्षेत्र में अमन चैन व शांति बनाए रखने के साथ ही साथ शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि राज्य सरकार ने सूबे में शराब की बिक्री व सेवन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है ़

Next Article

Exit mobile version