किऊल नदी से हो रहा बेरोक टोक बालू का उठाव
लखीसराय : अवैध बालू उत्खनन कर सरेआम ट्रक एवं ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही है. इसमें जिले के विभिन्न गांव के लोगों के साथ साथ पुलिस की भी मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है. अवैध बालू उत्खनन सबसे अधिक चानन में की जा रही है. दिन के उजाले में भी चानन के गोहरी एवं खुटुकपार […]
लखीसराय : अवैध बालू उत्खनन कर सरेआम ट्रक एवं ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही है. इसमें जिले के विभिन्न गांव के लोगों के साथ साथ पुलिस की भी मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है. अवैध बालू उत्खनन सबसे अधिक चानन में की जा रही है. दिन के उजाले में भी चानन के गोहरी एवं खुटुकपार में ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू की ढुलाई होती है.लोगों के अनुसार यह सब सेटिंग, गेटिंग से किया जा रहा है. बताया जाता है कि टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर एवं सूर्यगढ़ा थाना के रामपुर गांव के बालू माफिया से पुलिस के कई अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध बालू उत्खनन कर ट्रकों से ढुलाई की जाती है. बालू माफिया के टाउन थाना के अलावे पटना एवं बेगूसराय के कई थानों से मैनेज रहता है. प्रत्येक थाना को प्रति ट्रक 2 से 3 हजार रूपया नजराना के रूप में दिया जाता है.