बिहार के लखीसराय में आवासीय विद्यालय से रहस्यमय तरीके से गायब हुए 4 छात्र, पढ़ें

पटना : बिहार के लखीसराय जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक जिले में स्थित एक आवासीय विद्यालय से चार छात्रा गायब हो गये हैं. मामला सामने आने के बाद छात्रों के परिजन सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, अभी तक छात्रों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 1:51 PM

पटना : बिहार के लखीसराय जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक जिले में स्थित एक आवासीय विद्यालय से चार छात्रा गायब हो गये हैं. मामला सामने आने के बाद छात्रों के परिजन सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, अभी तक छात्रों का सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि बड़हिया के एक आवासीय विद्यालय परिसर से चार छात्र गायब हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना ने स्कूल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

गायब चारों छात्र बड़हिया स्टेशन के समीप शांति विद्या निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्र हैं. शांति निकेतन विद्यालय छात्रावास में बच्चों के रहने की सुविधा है और बच्चे उसी छात्रावास में रहते हैं. माना जा रहा है कि कल रविवार होने कारण स्कूल की पढ़ाई बंद थी और हॉस्टल में वार्डन या स्टाफ की लापरवाही का फायदा उठाकर लड़के कहीं चले गये. रविवार देर शाम से ही चारों छात्र गायब हैं. विद्यालय के प्राचार्य अशोक पांडेय के मुताबिक चारों छात्र घूमने की वजह से स्कूल से भाग गये हैं.

गायब चारों छात्र विद्यालय के पांचवीं और छठी कक्षा के हैं. गायब छात्रों में सोनू कुमार, सौरव कुमार, सूरज कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं. आज सुबह विधालय प्रबंधन ने इसकी जानकारी परिजनों को फोन पर दी है. स्कूल से चार छात्र के गायब होने की सूचना परिजनों को मिलते ही हड़कंप मच गया. परिजन स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. परिजन किसी अनहोनी घटना से भी सहमे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-
सीवान : हुसैनगंज के दो पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड

Next Article

Exit mobile version