वाहन के ठोकर से तीन जख्मी
आक्रोशित लोगों ने चालक को पीटा लखीसराय : नशे में चूर मैजिक चालक ने बाइक सवार सहित तीन लोगों को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने भी चालक की भरपूर पिटाई कर जख्मी के साथ ही इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचा दिया. प्रत्यक्षदर्शी जख्मी गौतम कुमार के अनुसार लखीसराय बाजार […]
आक्रोशित लोगों ने चालक को पीटा
लखीसराय : नशे में चूर मैजिक चालक ने बाइक सवार सहित तीन लोगों को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने भी चालक की भरपूर पिटाई कर जख्मी के साथ ही इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचा दिया. प्रत्यक्षदर्शी जख्मी गौतम कुमार के अनुसार लखीसराय बाजार के अति व्यस्तम पचना रोड मे बीआर 01 जीएफ 8038 नंबर की मैजिक सवारी गाड़ी ने पहले एक पैदल यात्री उमेश तांती को ठोकर मार कर गिरा दिया. उसके बाद भागने के क्रम में बाइक सवार मोरमा निवासी गौतम कुमार व पचना रोड निवासी रोहित कुमार को भी धक्का मार कर जख्मी कर दिया. इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी को घेर कर जिला के हलसी निवासी विसुनदेव मिस्त्री के चालक पुत्र गणेश कुमार की जम कर धुनाई कर दी. इसके बाद इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया.