ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत
घटना के बाद ट्रैक्टर के साथ चालक भागने में रहा सफल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत राम ने जताया शोक लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी आवास के पास निर्माणाधीन बाइपास में विद्युत सबग्रिड के पीछे मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गोद में रह दो […]
घटना के बाद ट्रैक्टर के साथ चालक भागने में रहा सफल
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत राम ने जताया शोक
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत एसपी आवास के पास निर्माणाधीन बाइपास में विद्युत सबग्रिड के पीछे मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गोद में रह दो वर्षीय बालिका दूर जा गिरा जो घायल हो गया. कवैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 17 आजाद नगर जखराज स्थान निवासी दिलीप मिस्त्री की 41 वर्षीय पत्नी रुशनी देवी अपने पड़ोसी जासो साव की पत्नी के साथ सदर अस्पताल इलाज को लेकर जा रही थी. साथ में एक दो वर्षीय नतीनी भी गोद में था. बाइपास से सिकंदरा मुख्य सड़क की ओर जा रही ट्रैक्टर के धक्के से गिरने पर पिछला चक्का से सिर कुचला गया,
तथा उसके साथ की महिला द्वारा हो हल्ला मचाये जाने पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतावस्था में महिला को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजीत राम ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही.