जमीन विवाद में मारपीट, तीन जख्मी
लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ गांव में गुरुवार की दोपहर हुई दो शहोदर भाइयों के परिजनों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट की घटना में एक ओर के पिता, पुत्र एवं पतोहू जख्मी हो गए. किसी तरह बच-बचाकर लखीसराय पहुंचे तीनों जख्मी का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज किया जा रहा […]
लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ गांव में गुरुवार की दोपहर हुई दो शहोदर भाइयों के परिजनों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट की घटना में एक ओर के पिता, पुत्र एवं पतोहू जख्मी हो गए. किसी तरह बच-बचाकर लखीसराय पहुंचे तीनों जख्मी का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विपिन कुमार ने सभी जख्मी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.पथुआ ग्रामवासी 65 वर्षीय शिवन ठाकुर का सिर में भी गहरा जख्म हो गया है,
जबकि उसके पुत्र भूषण ठाकुर एवं उसकी पत्नी के भी पूरे शरीर में चोट है.जख्मी भूषण ने अपने ही शहोदर चाचा सितो ठाकुर एवं उसके चारों पुत्र सरलाही, संजय, अनिल एवं मुकेश ठाकुर द्वारा लाठी डंडे से मारपीट करने की बात कही है. इस संबंध में कवैया थाना पुलिस को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचना भेज दी गई है.