मौर्य एक्सप्रेस में घुसी पटरी, एक की मौत
हादसा. लखीसराय में पटरी के बदले जाने के बाद रेलवे लाइन की बगल में रखी हुई थी पुरानी पटरी दोनों घायल समस्तीपुर व सहरसा के हैं रहनेवाले मृतक यूपी के आजमगढ़ का था रहनेवाला परिजनों के साथ देवघर से पूजा करने के बाद ट्रेन से जा रहा था छपरा यात्रियों ने किया हंगामा लखीसराय : […]
हादसा. लखीसराय में पटरी के बदले जाने के बाद रेलवे लाइन की बगल में रखी हुई थी पुरानी पटरी
दोनों घायल समस्तीपुर व सहरसा के हैं रहनेवाले
मृतक यूपी के आजमगढ़ का था रहनेवाला
परिजनों के साथ देवघर से पूजा करने के बाद ट्रेन से जा रहा था छपरा
यात्रियों ने किया हंगामा
लखीसराय : किऊल स्टेशन की पूर्वी केबिन एवं बिछवे समपार के बीच पोल संख्या 418/27 के समीप शनिवार की अहले सुबह एक पुरानी रेल पटरी के टूट कर 15027 अप हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के इंजन से पीछे दूसरी जेनरल बोगी में सीट के नीचे से अंदर प्रवेश कर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. घटना सुबह 3:15 बजे के आसपास की है. अचानक तेज आवाज के साथ पटरी बोगी में घुस जाने से अफरा-तफरी मच गयी.
अचानक ट्रेन घटनास्थल से कुछ दूर जाकर रुक गयी, जहां 15 मिनट रुकने के बाद सुबह 3:35 बजे ट्रेन को किऊल स्टेशन लाया गया. किऊल स्टेशन पर घायलों को उतार कर किऊल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया़ डॉ आलोक कुमार ने यूपी के आजमगढ़ जिले के सदर थाने के मतवर गांव निवासी स्व मुनीलाल सेठ के 50 वर्षीय पुत्र मंगल सेठ को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों में समस्तीपुर जिले के अंगदहाट थाने के चैथा कालीस्थान निवासी दिनेश सहनी के 28 पुत्र त्रिदेव सहनी और सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर निवासी खुशीलाल साव शामिल हैं. इस संबंध में डॉ आलोक कुमार ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है. इधर, मृतक के परिजन व आम यात्रियों ने रेलवे की लापरवाही बताते हुए स्टेशन पर हंगामा किया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मामले को शांत कराया : घटना की जानकारी होते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता, जीआरपी निरीक्षक सह किऊल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को शांत किया. घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर, पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक हाजीपुर लीलाचंद्र द्विवेदी, लखीसराय के एसपी कार्तिकेय के शर्मा, रेल एसपी जमालपुर आमिर जावेद सहित रेल जिला पुलिस के पदाधिकारी ने भी मामले की जांच की.
डीआरएम ने जतायी नक्सली घटना की आशंका
डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने प्रथम दृष्टया घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसमें नक्सलियों की आशंका जतायी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके पास नक्सलियों के कमांडर अर्जुन कोड़ा के नेतृत्व में क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी. इसलिए मामले में उनलोगों की संलिप्तता की भी हो सकती है, हालांकि उन्होंने इस तरह का दावा नहीं किया. इस संबंध में लखीसराय के एसपी श्री शर्मा एवं एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने ऐसी आशंका से इन्कार किया.
महाप्रबंधक श्री द्विवेदी ने प्रत्येक पहलू पर जांच कराये जाने की बात कहते हुए कहा कि 16 अप्रैल से मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा दानापुर में इस संबंध में जांच प्रारंभ की जायेगी. इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी किया जायेगा. मृतक के परिजनों में महिलाओं को मौत की जानकारी नहीं दी गयी है. महिलाओं को रेल प्रशासन ने उपासना एक्सप्रेस से दिलदारनगर भेजा गया, जहां से वे आजमगढ़ जायेंगे. वहीं पुरुष सदस्यों को रोका गया तथा शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव के साथ आजमगढ़ भेजे जाने की व्यवस्था की गयी.
एसआईटी की टीम करेगी घटना की जांच : रेल एडीजी
मौर्य एक्सप्रेस हादसे पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सह रेल एडीजी आलोक राज ने कहा कि जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा है. लापरवाही कहां हुई है पता किया जा रहा है. घटना में दोषी पाये जानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किऊल रेल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो मामले की जांच करेगी.